पलकों / अभिभावको की सुविधा हेतु यह सूचित किया जाता है शासन के नियमानुसार आर. टी. ई. के अंतर्गत आने वाले सभी अनुसूचित जाती / अनुसूचित जन जाती गरीबी रेखा से नीचे अथवा विकलांग छात्रों को प्रवेश कक्षा नर्सरी , एल. के. जी. , यू . के . जी. , प्रथम को निशुल्क शिक्षा दी जायेगी प्रमाण के लिए उनको चाहे गाये रिकार्ड को विद्यालय मे प्रस्तुत करना होगा |
सभी पुस्तके शासन के नियमानुसार चलेगी ड्रेस, वैग, किताबे, कोपिया, जूते, मोज़े, टाई-बैल्ट, बैच, रिबन, आदि. किसी भी प्रकार की सामग्री विद्यालय से नहीं दी जाएगी | पलक / अभिभावक स्वतंत्र रूप से कही से भी इन सामग्रीयो को खरीद सकते है |
आज्ञा से संचालक